रांची: अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड रांची को आज 18 मार्च को अपर बाजार किशोरगंज चौक स्थित बीएम हाइट्स में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाए जाने की सूचना मिली. सत्यापन करने पर पाया गया कि एकरामुल अंसारी और रविकांत मिलकर रिकी कंसल्टेंसी सर्विसेज, जीजी इंफोटेक और अरज्ञा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे. साथ ही पाया गया कि यूके, ऑस्ट्रेलिया के सिटीजन्स को इंटरनेट कॉलिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर कॉल करते थे. इन लोगों ने दो शिफ्ट में विदेशी नागरिकों को कॉल करने के लिए 15-30 लोगों को नौकरी पर रखा था. इसके अलावा पाया गया कि 30 कम्पयुटर सिस्टम की जाँच की जा रही है, जिसमे कई विदेशी नागरिको का डाटा एवं प्राईवेट डाटा भी मिला. ये लोग प्रोटोन मेल का प्रयोग कर विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी के नाम पर एक्सटोर्शन का ईमेल भेजते थे. वहीं रिमोट डेस्कटॉप एप का प्रयोग कर ठगी करने का काम करते थे.