जोहार लाइव न्यूज़ डेस्क: अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा में एसओ पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीवार 17 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1267 पदों को भरा जाएगा। इनमें-
विभाग – ग्रामीण एवं कृषि बैंकिंग: 200 पद
विभाग – खुदरा देयताएं: 450 पद
विभाग – एमएसएमई बैंकिंग: 341 पद
विभाग – सूचना सुरक्षा: 9 पद
विभाग – सुविधा प्रबंधन: 22 पद
विभाग – कॉर्पोरेट एवं संस्थागत ऋण: 30 पद
विभाग – वित्त: 13 पद
विभाग – सूचना प्रौद्योगिकी: 177 पद
विभाग – उद्यम डेटा प्रबंधन कार्यालय: 25 पद
क्या है चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है जिसे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का ग्रुप डिस्कसन और/या साक्षात्कार होता है। ऑनलाइन टेस्ट में 150 प्रश्न होंगे और कुल अंक 225 होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर ऑनलाइन परीक्षा द्विभाषी, यानी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी।
कैसे केरें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर bankofbaroda.in पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, ‘करियर’ टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
अब कैंडिडेट्स ‘करंट ओपनिंग’ टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘विभिन्न विभागों में नियमित आधार पर पेशेवरों की भर्ती’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मदवारों को स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लें।
Job, vacancy, recruitment, bank of baroda, exam, education,