धनबाद : झारखंड सरकार ने सरकारी डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने छात्र हित में इस संबंध में निर्णय लिया है। पूर्व में विश्वविद्यालयों द्वारा अंगीभूत एवं संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में सत्र 2023- 25 में इंटरमीडिएट में नामांकन नहीं लेने का निर्णय लिया गया था। इस फैसले का छात्र संगठनों ने अलग-अलग जिलों में जोरदार आंदोलन किया था।
सरकार से निर्देश पारित होने के बाद शुक्रवार को धनबाद जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े, मिठाई बांटी और नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। विश्वविद्यालय प्रबंधन को बंधक बनाया था। सरकार से लगातार मांग की जा रही थी। उन पर दबाव बनाया जा रहा था। तब जाकर राज्य सरकार झुकी और छात्रों के हित में एक बेहतर फैसला हुआ। इसका श्रेय एनएसयूआई से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं को जाता है। वहीं छात्रों ने बताया कि उन्हें इंटर की पढ़ाई करने के लिए निजी स्कूलों और निजी कॉलेजों के यहां दौड़ना नहीं पड़ेगा। साथ ही उनकी आर्थिक बचत भी होगी।