गोपालगंज । ट्रेन की चपेट में आकर इंटर के छात्र की मौत हो गई। घटना पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी के पास हुई। चश्मदीदों के मुताबिक युवक कान में इयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा था। इस कारण उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई ही नहीं दिया। मृतक की पहचान कोइनी गांव निवासी रामचंद्र महतो का पुत्र 20 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गई। हादसे के बाद थावे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया, सोनू कुमार आज सुबह घर से खेत की तरफ गया था। लौटने के दौरान कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। इस दौरान छपरा की तरफ से आ रही ट्रेन ने युवक को रेलवे ट्रैक पर देखकर हॉन दिया, लेकिन ईयरफोन लगाए होने के कारण उसे सुनाई नहीं दिया। जब तक ट्रेन पास पहुंची वह देखकर भाग नहीं सका और पलक झपकते ही ट्रेन के चपेट में आ गया। हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया ।
कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थावे जीआरपी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक से युवक का ईयरफोन और मास्क मिला, जिसे रेल पुलिस ने जब्त कर लिया। परिजनों के मुताबिक मृतक युवक इंटर का छात्र था और एक फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा थी।