रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से तैयारी हो रही है. गुरुवार को झारखंड-बिहार की संयुक्त बैठक औरंगाबाद में संपन्न हुई. इस दौरान अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की सूची का आदान-प्रदान, उनके सम्बन्ध में आसूचना संकलन और साझाकरण व उनके विरुद्ध अभियान का आदान-प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई. वहीं, नक्सल एवं साम्प्रदायिक घटना से संबंधी सूचना का आदान-प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई. इसके अलावा संयुक्त नक्सली अभियान संबंधी कार्य का आदान-प्रदान किये जाने पर चर्चा की गई. इस बैठक में श्रीकांत शास्त्री उपायुक्त औरंगाबाद, स्वन्या जी मेश्राम, एसएसपी औरंगाबाद, शशि रंजन उपायुक्त पलामू, रीष्मा रमेशन एसपी पलामू समेत जिला वन पदाधिकारी औरंगाबाद, उत्पाद अधीक्षक समेत कई थाना के प्रभारी शामिल थे.
इन-इन बिंदुओं पर भी हुई है चर्चा
- अवैध आग्नेयास्त्र तथा विष्फोटक सामग्री की तस्करी रोकना एवं शस्त्र अधिनियम के आरोप पत्रित के विरूद्ध कार्रवाई में सहयोग पर विचार विमर्ष किया गया. अवैध शराब तथा मादक पदार्थों के परिसंचरण के विरूद्ध जानकारी लेकर पूर्ण कार्यवाही करना एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्ठी को विनष्ट करने पर विचार किया गया.
- अवैध स्टोन चिप्स (गिट्टी/पत्थर) एवं अवैध बालू डुलाई पर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करना.
- पूर्व के वांछित अपराधकर्मियों एवं शख अधिनियम के आरोपितों के विरूद्ध सीमावर्ती थाना से समन्वय स्थापित कर विधिवत् कार्रवाई करना.
- राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति असामाजिक तत्व जो चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने पर विचार विमर्श किया गया.
- राजनीतिक साम्प्रदायिक अथवा जातीय तनाव जो चुनाव प्रक्रिया को अप्रत्यक्ष/प्रत्यक्ष रूप प्रभावित कर सकते है पर नियंत्रण हेतु निरोधात्मक तथा सुरक्षात्मक कार्यवाही करने पर विचार विमर्ष किया गया.
- मुख्य मार्गों, सम्पर्क पथों तथा नदी क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था करना तथा गाड़ियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तथा प्रभावी जाँच किया जाय.
- सीमावर्ती थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ साप्ताहिक बैठक आहूत किया जाएगा. चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के गश्ती दल के द्वारा विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने पर विचार विमर्श किया गया.
- चुनाव के दौरान अस्पताल एवं एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी. अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया.