ट्रेंडिंग

बिहार में इंटर की परीक्षा आज से शुरू, सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी

पटना : बिहार में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार (1 फरवरी) से शुरू हो गई. इंटर की यह परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1,523 केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा में 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,77,921 छात्र तथा 6,26,431 छात्राएं होंगी.

पहले दिन 1 फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक जीवविज्ञान (विज्ञान) व दर्शन शास्त्र (कला) की परीक्षा हुई. अपराह्न दो बजे से सायं 5.15 बजे तक दूसरी पाली में अर्थशास्त्र (कला व वाणिज्य) की परीक्षा होगी.

बताया गया कि पहली पाली में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले नौ बजे तक केंद्र में प्रवेश लेना है. अपराह्न दो बजे शुरू होने वाली द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए डेढ़ बजे तक प्रवेश करना होगा. इसके बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी. सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी.

गत वर्षों की तरह इस बार भी उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के फोटो सहित नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि पहले से प्रिंटेड रहेंगे.

सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान के लिए बीएसईबी एग्जाम 2024 नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी जुड़े हैं.

परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रानिक घड़ी व स्मार्ट वाच पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करना है. परीक्षार्थी मात्र सुई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं.

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे तथा हर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है. केंद्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी या कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे.

परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों को इस बार इंटर की परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति दी गई है. मैट्रिक की परीक्षा में इस नियम में परिवर्तन किया जा सकता है.

 

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

1 hour ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

1 hour ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

1 hour ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

2 hours ago
  • मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

2 hours ago
  • राजनीति

दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की आवाज़ें दबाई जाती है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…

3 hours ago

This website uses cookies.