जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जिले के एसएसपी किशोर कौशल शुक्रवार को चेकनाकों का निरीक्षण करने पहुचे. इस दौरान उन्होंने सोनारी डोबो पुल के पास बने अंतरजिला चेकनाके का निरीक्षण किया. एसएसपी ने बताया कि जिले में कुल 12 अंतरराज्यीय और 6 अंतरजिला चेकनाके एक्टिव है जो 24 घंटे निगरानी रख रहे है. उन्होंने बताया कि चेकनाका बनाने का उद्देश्य हथियार, नशीले पदार्थ और नक़दी के अवैध मूवमेंट को रोकना है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से ही लगातार जांच की जा रही है जिसमें तीन जगहों पर कैश भी जब्त किया गया है. बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Share.
Exit mobile version