रांची। राजधानी के अलग-अलग जगहों से बाइक चुराकर ग्रामीण और जंगल इलाके में बेचने वाले अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पकड़ा है. सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को पकड़ा है. उक्त जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने 8 चोरी की बाइक को जप्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में साजिद अंसारी, हारून अंसारी, आलम अंसारी, आफताब अंसारी, कलीम अंसारी और आजाद अंसारी शामिल है.
चोरी की बाइक को 10 हजार में बेचता था यह गिरोह
एसएसपी ने कहा कि यह गिरोह रांची-रामगढ़ इलाके में सक्रिय था. दोनों जिले से बाइक चुराकर जंगल या ग्रामीण इलाके में बेचा करता था. गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक को 10 से 15 हजार में बिना कागजात के बेच देते थे. पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने कई अन्य का नाम भी बताया है. रांची पुलिस की टीम उन्हें भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.