बोकारो : लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिले में वाहनों की सघन जांच की जा रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर आहरडीह मोड़ नावाडीह, आइएल थाना गोमिया, तिरबुल चौक कसमार, वन विभाग गेस्ट हाउस समीप पेटरवार, तरंगा चंद्रपुरा, मिर्धा पिंड्राजोरा चास, तेलमच्चों चास, बिरखम चंदनकियारी, बिरसा पुल चंदनकियारी, गायछांद जरीडीह में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्थैतिक निगरानी दल सभी छोटे बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी कर रही है. सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया.
मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में दो पहिया, चार पहिया एवं छोटे-बड़े वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है. वाहनों से संबंधित दस्तावेज का भी जांच किया जा रहा है. ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों की हेरा-फेरी न हो सके. उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थैटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था. जिले में कुल 10 चेकनाका बनाया गया है. जिसमें नावाडीह प्रखंड में एक, गोमिया प्रखंड में एक, कसमार प्रखंड में एक, पेटरवार प्रखंड में एक, चंद्रपुरा प्रखंड में एक, चास प्रखंड में दो, जरीडीह प्रखंड में एक एवं चंदनकियारी प्रखंड में दो चेकनाका बनाया गया है. सभी चेकनाका में प्रतिनियुक्त एसएस टीम द्वारा वाहन जांच किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर : पप्पू यादव अपनी पार्टी JAP का कांग्रेस में करेंगे विलय
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.