रांची : स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर केंद्र सरकार राज्य को मदद कर रहा है. वहीं कोविड के आने के बाद नई-नई योजनाएं राज्य को दी जा रही है. जिससे कि बीमार पड़ने पर लोग अपने आसपास ही बेहतर इलाज करा सके. अब पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन स्कीम (पीएम-अभीम) के तहत जिला के सदर अस्पतालों में हाईटेक लैब बनाए जा रहे है. जिससे कि मरीजों को जांच कराने के लिए अस्पताल से बाहर न जाना पड़े. इसी कड़ी में रामगढ़ और लोहरदगा में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनेगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राशि भी स्वीकृत कर दी है. रामगढ़ में लैब के लिए 1,97,32,400 और लोहरदगा के लिए 1,44,06,900 मंजूर किए गए है.

2026 तक सभी जिलों में लैब

पीएम-अभीम योजना के तहत राज्य के 24 जिलों में एक-एक लैब खोला जाना है. इसके लिए 1.25 करोड़ रुपए केंद्र ने प्रति लैब के लिए दिए है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है. जल्द ही ये लैब अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का टेस्ट करेंगे. इन लैब्स में दर्जनों टेस्ट फ्री में होंगे. बता दें कि 2026 तक सभी लैब को चालू कर लेने का निर्देश है.

इसे भी पढ़ें: ईडी कार्यालय पहुंचे जेल अधीक्षक हामिद अख्तर, पूछताछ शुरू

 

Share.
Exit mobile version