पाकुड़: नबीनगर गांव के यादव टोला में राम भक्तों की टोली श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रही है. राम जन्मभूमि अक्षत वितरण टोली के युवाओं ने मंगलवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने का काम शुरू किया. रामभक्त आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं. अक्षत वितरण टोली में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबू धन मुर्मू एवं विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक बम भोला उपाध्याय भी शामिल हुए. आमंत्रण के आरंभ में सभी सदस्यों ने बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सबसे पहले भगवान हनुमान जी को जन्म भूमि पूजन में उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया.

जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण एक जनवरी सोमवार से घर-घर पहुंचा जा रहा है. इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को व पत्रक को घर घर दिया जा रहा है. इस पत्रक में आम लोगों को बताया गया है कि कैसे 22 जनवरी को अयोध्या आए बिना भी वे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है.

Share.
Exit mobile version