झारखंड

चंपाई सोरेन का अपमान झारखंड की आदिवासी जनता का अपमान है, मोदी जी करेंगे सम्मान: सरायकेला में बोले अमित शाह

सरायकेला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सरायकेला जिले में आयोजित एक चुनावी सभा में झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला किया और चंपाई सोरेन के समर्थन में जोरदार बयान दिए. शाह ने कहा कि जब चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हुए थे, तब उन्होंने वादा किया था कि वह उनके प्रचार के लिए जरूर आएंगे, और आज वह इसी वादे को निभाने के लिए यहां हैं. अमित शाह ने चंपाई सोरेन के साथ कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “चंपाई जी ने वर्षों तक हेमंत सोरेन और गुरुजी के साथ वफादारी से काम किया, लेकिन जिस तरह से उन्हें अपमानित करके पार्टी से बाहर किया गया, वह सिर्फ चंपाई सोरेन का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड और यहां की आदिवासी जनता का अपमान है.”

भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए शाह ने कहा

अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये निकले थे, जिनके लिए 27 गिनने वाली मशीनें लानी पड़ीं, लेकिन पैसा खत्म नहीं हुआ. ये पैसे मोदी जी ने झारखंड के युवाओं के लिए भेजे थे, लेकिन ये लोग वह पैसा खा गए.” उन्होंने यह भी कहा कि यह पैसा स्कूलों, घरों और कल्याण योजनाओं में इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन इसे लूट लिया गया.

झारखंड के लिए भाजपा का वादा

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड की जनता को न्याय मिलेगा. उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार हर एक पाई को सरकारी खजाने में जमा करेगी और भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. “हमने 1000 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले, 300 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले, खनन और शराब घोटालों के बारे में सुना है. ये लोग भ्रष्टाचार के सबसे बड़े मसीहा बन चुके हैं,” शाह ने कहा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, और झारखंड की माताओं बहनों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके अलावा, दिवाली और रक्षाबंधन पर दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.

चंपाई सोरेन का सम्मान और घुसपैठियों का मुद्दा

अमित शाह ने झारखंड में घुसपैठ की समस्या का जिक्र करते हुए कहा, “चंपाई सोरेन ने घुसपैठियों के मुद्दे को उठाया था, लेकिन हेमंत सोरेन ने उन्हें सीएम पद छोड़ने को कहा. हम वादा करते हैं कि भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को रोकने के लिए एक सख्त कानून लाया जाएगा.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर आदिवासी बच्चियों से घुसपैठिए शादी करते हैं तो उनकी भूमि आदिवासी परिवार के नाम पर नहीं होगी.

मोदी जी का वादा

अमित शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी है, जबकि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान झारखंड को कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी एक रुपया भेजेंगे तो झारखंड सरकार सवा रुपये देगी. अंत में अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा, “हेमंत जी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अब समय आ गया है कि आप भाजपा की सरकार बनाएं और आपके सभी हक वापस मिलें. हम वादा करते हैं कि चंपाई सोरेन का सम्मान मोदी जी करेंगे.”

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

10 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

10 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

12 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

12 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

12 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

13 hours ago

This website uses cookies.