रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को जागरूक और मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोमवार को निर्वाचन सदन में स्वीप समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं तक प्रभावी तरीके से पहुंचने के लिए सभी जनसंपर्क साधनों का उपयोग किया जाए. इसमें पोस्टर, बैनर, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक और प्रचार वाहनों का भरपूर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. श्री कुमार ने स्कूली शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि मतदान में सहयोग देने वाले वॉलिंटियर्स का चयन कर उनकी ट्रेनिंग शीघ्र पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर्स को समय पर सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाएं. मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए श्री कुमार ने कहा कि इसका प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि मतदाताओं के बीच किसी भी तरह की भ्रांतियां न फैलें और वे निडर होकर मतदान करने पहुंचें. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, कल्याण विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव श्री अभय नन्दन अंबष्ट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के सभी संबंधित विभागों को मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए गए हैं.