साहेबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्रों में पूजा समितियां, लाइसेंसी पंडाल की जानकारी ली. उन्होंने थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर उनके पूजा पंडाल में 500 या अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है तो पूजा समितियां सीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें. इसके अलावा उन्हें पूरा फुटेज उपलब्ध कराए. जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर निगरानी रखी जा सके.
विसर्जन की करें तैयारी
बैठक में विसर्जन के समय लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था करने, मूर्ति विसर्जन के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था की निगरानी की जाएगी. इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने भी सभी पूजा समितियों से कहा कि अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरतनी है. पंडाल के पास लाइट-पानी की व्यवस्था रखें और भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रयास करते रहें. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई असामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दें. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी, पूजा समिति, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया.
ड्रोन से होगी निगरानी
उपायुक्त ने संबंधित अनुमंडल प्राधिकारी को निर्देशित किया कि ड्रोन से निगरानी करवाना सुनिश्चित करें. ड्रोन के बैटरी की पर्याप्त व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित करें. अग्निशमन की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा गया. इसके अलावे विसर्जन के दिन आपदा मित्रों को तैयार रखने का निर्देश भी दिया गया. विसर्जन के दौरान भड़काऊ गाने न बजें इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्र में डीजे संचालकों की सूची तैयार करने और उनसे बांड साइन कराने का निर्देश दिया गया. वहीं रात्रि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने को सुनिश्चित कराने को कहा. नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नबरों पर कॉल करने का आग्रह किया है ताकि किसी भी परिस्थिति में समय से पहुंचकर मामला सुलझाया जा सके.
ये रहे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.