गुमला : समेकित जनजातीय विकास अभिकरण, गुमला अंर्तगत संचालित योजनाओं की समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए छात्रवृत्ति योजना के तहत जिन विद्यालयों का पंजीयन नहीं किया गया है, उन विद्यालयों को यथाशीघ्र पंजीयन करने का निर्देश दिया है.

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2019- 20 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी की सूचना के आधार पर संबंधित शैक्षणिक संस्थानों की जांच के बाद उन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया है.

इसके अलावा कार्यक्रारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 4 छात्रावास निर्माण का कार्य किया गया था, जिसमें भवनों के कार्यों में त्रुटि देखी गई है, जिसके लिए उप विकास आयुक्त ने संबंधित कार्यकारी एजेंसी को पुनः कार्य करते हुए भवनों की त्रुटियों को ठीक करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही उन योजनाओं के पेमेंट में कटौती भी करने की बात कही है. इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने अन्य कई बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह आज, मुख्य अतिथि होंगे सीएम

Share.
Exit mobile version