बोकारो: बोकारो पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा के साथ मुहर्रम को लेकर बैठक हुई. जिसमें बोकारो पुलिस अधीक्षक के द्वारा बोकारो जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी के साथ मासिक अपराध समीक्षा की गयी. इस दौरान आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सभी को दिशा निर्देश दिया गया. जिला में लंबित सभी अपराधों यथा हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला अपराध, आदि की समीक्षा की गयी. वहीं सभी को संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. बैठक के दौरान pocso संबंधित कांडों को दो माह के अंतर्गत निष्पादित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया. बैठक के दौरान सावन पर्व को लेकर भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.