रांची। पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख केके लाल ने राज्य अंतर्गत सड़कों व पुलों के निर्माण, मेंटेनेंस की जांच कराने का निर्देश गुण नियंत्रण निदेशालय को दिया है। अभियंता प्रमुख ने राज्यभर की सड़कों की गुणवत्ता संबंधी जांच एक सप्ताह के अंदर करते हुए फोटो सहित जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहा है।

इस प्रतिवेदन में स्पष्ट अनुशंसा भी किया जायेगा ताकि सड़कों के रख-रखाव व निर्माण के लिए निर्णय लिया जा सके। पहले भी पथ विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया था कि लेकिन अभी तक जांच प्रतिवेदन नहीं दिया गया है। बता दें कि, बारिश के मोसम में सड़कों की खराब स्थिति होने की शिकायत बार-बार सरकार को मिल रही है। कई सड़क जर्जर है. आवागमन मुश्किल हो रहा है. वहीं, सड़कों की गुणवत्ता भी खराब होने की शिकायत की है।

Share.
Exit mobile version