Joharlive Team
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा इंस्टिट्यूट की कमिटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस की सहायता से एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
इसको सम्बोधित करते हुए इंस्टिट्यूट के कमिटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस के अध्यक्ष सीए सतीश गुप्ता, जयपुर ने इस वेबिनार के द्वारा पुरे देश से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को जानकारी देते हुवे कहा की हमारी इंस्टिट्यूट इस कोविड – 19 के संक्रमण काल में भी अपने सदस्यों को मदद पहुँचाने के लिए काफी मेहनत कर रही है उन्होंने इंस्टिट्यूट के द्वारा सदस्यों के सुविधा के लिए उठाये गए क़दमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की इंस्टिट्यूट ने कम व्याज दरों पर बिना गारंटी लोन और क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवा रही है | उन्होंने यह भी जानकारी दिया की इंस्टिट्यूट अपने उन सदस्यों को जो कोविड से संक्रमित होते हैं तो उन्हें 1.50 लाख की वित्तीय मदद प्रदान करेगी |
उन्होंने कहा की चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को उनके प्रैक्टिस में सहयोग करने वाले बहुत से सॉफ्टवेयर जैसे जी एस टी एनुअल रिटर्न, RuleZbook – लीगल अपडेट से सम्बंधित मोबाइल ऐप्प, XBRL सॉफ्टवेयर, ऑडिट मैन्युअल, आल इन वन – एकाउंटिंग एंड कंप्लायंस सॉफ्टवेयर, जैसे बहुत से सॉफ्टवेयर उन्हें निशुल्क मुहैया कराई जा रही है, टैली ERP – 9 गोल्ड (मल्टी यूजर वर्शन) जैसे सॉफ्टवेयर काफी कम दाम में उपलब्ध कराये जा रहा है, इसके अलावा मोटर इन्सुरेंस, हेल्थ इन्सुरेंस, प्रोफेशनल इंडेम्निटी इन्सुरेंस, LIC टर्म इन्सुरेंस भी बाजार से सस्ते दरों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं |
इस वेबिनार के आरम्भ में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा की अध्यक्षा सीए मनीषा बियानी ने इस वेबिनार के स्पीकर और ज़ूम ऐप्प के माध्यम से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का स्वागत करते हुवे कही की देश में अधिकतर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स छोटे और मध्यम आकार के हैं और वे कमिटी फॉर मेंबर्स इन प्रैक्टिस के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर अपने आपको सबल बना सकते है |
इस वेबिनार के माध्यम से इंस्टिट्यूट के मध्य भारतीय क्षेत्रीय परिषद् के अध्यक्ष सीए देवेंद्र सोमानी और उपाध्यक्ष सीए अतुल मेहरोत्रा ने भी अपने विचार रखे |
इस वेबिनार का समापन इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के सचिव सीए प्रभात कुमार के धन्यवाद् ज्ञापन से हुवा | वेबिनार का सञ्चालन रांची शाखा के सी पी इ कमिटी के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने किया |
इस वेबिनार के आयोजन में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा, स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए विनीत अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए निशा अग्रवाल और सीए संदीप जालान का महत्वपूर्ण योगदान था।