पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक शॉकिंग खबर है, जहां बिहार पुलिस के एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में शनिवार की सुबह उसने पिस्टल से सिर में गोली मार ली. मृत एएसआई की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है, जो पुलिस लाइन में तैनात था और एकता भवन में उसकी लाश मिली है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची. सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंच गई और उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम कांड की जांच कर रही है. पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने क्यों आत्महत्या की. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, एएसआई अजीत पुलिस लाइन में तैनात थे. अजीत सिंह भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी के बाद गांधी मैदान पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी. आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस बैरक में जहां एएसआई की लाश मिली वहां कई बेड लगे हैं. बैरक में एक साथ बहुत सारे पुलिस कर्मी रहते हैं. उन सबों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई जा रही है. एफएसएल की टीम घटना स्थल की जांच कर रही है ताकि कारगर साक्ष्य जुटाए जा सकें.
Also Read: Rohit Bal : मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.