रांची: आगामी विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक और राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी अमोल विनुकांत होमकर की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने सभी जिलों में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षकों, महत्वपूर्ण व्यक्तियों और उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन की भी बात की. उन्होंने लंबित वारंटों और कुर्कियों की स्थिति, निरोधात्मक कार्रवाई, सक्रिय अपराधियों और उपद्रवियों की पहचान, अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट की सक्रियता और अवैध मादक पदार्थों, हथियार, शराब के खिलाफ चल रहे अभियानों की जानकारी ली.
नक्सल अभियान पर भी चर्चा
इसके अलावा चुनाव के दौरान सीएपीएफ और अन्य केंद्रीय बलों के आवासन एवं परिवहन की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. इस दौरान नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की वर्तमान स्थिति, नक्सल और आपराधिक सूचना के आदान-प्रदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों का पालन और सोशल मीडिया की निगरानी से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ.
ये रहे मौजूद
पुलिस महानिरीक्षक प्रभात कुमार, विशेष शाखा सह-नोड्ल पदाधिकारी भीआईपी मॉनिटरिंग श्रीमती अन्नेपु विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण सह-नोड्ल पदाधिकारी प्रशिक्षण इंद्रजीत महाथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक झारखण्ड जगुआर धनन्जय कुमार सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक जेवाके स्कूल नेतरहाट अश्विनी कुमार सिन्हा, पुलिस उप-महानिरीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवायें कार्तिक एस मौजूद थे.