रांची : झारखंड पुलिस का ध्येय “सेवा ही लक्ष्य” को अक्षरश चरितार्थ करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह और दोनों आरक्षी गौतम कुमार व उत्तम कुमार को डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा ने पुरुस्कृत किया है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में डीजीपी ने इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को पच्चीस हजार और दोनों आरक्षी को दस-दस हजार का चेक देकर पुरुस्कृत किया है। डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा ने इस साहसपूर्ण कार्य की सराहना की। वहीं, कहा कि इनका अदम्य साहस एवं जज्बा अन्य पुलिस पदाधिकारी/पुलिसकर्मियों को भी प्रेरित करेगा।
क्या है मामला
धनबाद के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फिनकार्प में अपराधी डकैती करने सुबह सुबह पहुंचे थे। सूचना मिलने पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी उत्तम कुमार और गौतम कुमार समेत अन्य पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचे। डकैतों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और एनकाउंटर में डकैत शुभम सिंह राजपूत को ढ़ेर किया। वहीं, मौके से दो अपराधी राघव उर्फ राहुल और मो. आसिफ को गिरफ्तार किया था। जबकि, इस घटना में संलिप्त दो अन्य अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए थे।