रांची। राजधानी से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। बरियातू थाना के एदलहातू इलाके से 3 मार्च से अपहृत 8 वर्षीय मासूम शौर्य का शव सपारोम तालाब से मिला है। अपहरणकर्ताओं ने बेहरमी से मासूम की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंका। यह पूरी घटना के पीछे बरियातू थानेदार ज्ञान रंजन की घोर लापरवाही है। अपहरण होने के बाद से शौर्य के पिता राजू गोप लगातार बरियातू थाना का चक्कर लगाते रहे, लेकिन थाना प्रभारी फटकार कर भगा देते थे।
जानकारी के अनुसार अपहरण वाले दिन ही शौर्य की हत्या कर शव को नगड़ी के पास फेंक दिया गया था। पुलिस को अंदेशा है कि मासूम बच्चे का अपहरण जिस तरह किया गया था, उसे देखकर साफ पता चलता है कि अपहरण करने वाला कोई करीबी था।
क्योंकि उसके बुलावे पर शौर्य उसके पास गया। फिर काफी देर तक उससे बातचीत की। उसके बाद वह बच्चे को लेकर फरार हो गया। हालांकि, बच्चे के अपहरण के बाद परिवार वालों से किसी भी तरह की फिरौती की मांग नहीं की गई थी।
मासूम शौर्य के पिता राजू गोप के अनुसार उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। फिर भी उनके बेटे को क्यों अगवा कर मार दिया गया, यह समझ नहीं आ रहा है।
अपहरण कांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी, लेकिन अपहरण वाले दिन ही शौर्य की हत्या कर दी गई। पुलिस की टीम अब हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मामले में कुछ सुराग हासिल हुए हैं। उसी आधार पर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।