Gumla : गुमला जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा कि 6 वर्ष की मासूम बच्ची कुछ अन्य बच्चों के साथ खड़ी टाटा मैजिक में खेल रही थी, तभी अचानक गाड़ी ढलान के कारण लुढ़कने लगी और पलट गई. हादसे में बच्ची गाड़ी के नीचे दब गई, जबकि अन्य बच्चे बाहर गिर गए. यह हादसा रायडीह थाना क्षेत्र स्थित लूरू गांव की बताई जा रही हैं. मृतक बच्ची का नाम अनन्या मिंज है.
घटना के वक्त बच्ची के पिता अमित मिंज वहां मौजूद थे, जो ये हादसा होते देखते ही बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पिता का इलाज अभी भी जारी है.
बच्ची अनन्या मिंज पहली कक्षा में पढ़ाई करती थी. ठंड के कारण झारखंड में आठवीं तक स्कूल बंदी के चलते वह अपने माता-पिता के साथ खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान, बच्ची पास खड़ी टाटा मैजिक में कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, जब यह हादसा हुआ.
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और ग्रामीण इस हादसे को लेकर गहरे सदमे में हैं.
Also Read : भाजपा विधायक रागिनी सिंह के दफ्तर पर हमला
Also Read : तलाशी के बहाने लूट ली लाखों रुपए, SHO गिरफ्तार
Also Read : बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर 75 वर्षीय वृद्ध की गई जान
Also Read : मशाल बिहार : खेल में नई उम्मीदें और अवसर, जल्द कर लें रजिस्ट्रेशन
Also Read : BSNL ऑफिस में लगी आग, सारा नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह ठप
Also Read : चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
Also Read : सनकी पति ने पत्नी की ली जान, क्या है पूरा मामला