सिमडेगा : सिमडेगा जिले के मरियमपुर में ठंड से राहत पाने के लिए ताप रहे अलाव के कारण एक बच्ची की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरियमपुर की है, जहां मासूम बच्ची प्रिंसी टेटे अलाव ताप रही थी.
जानकारी के अनुसार, बच्ची के साथ अन्य लोग भी अलाव के पास बैठकर ताप रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद सभी लोग वहां से चले गए और बच्ची वहीं खेलती रही. खेलते-खेलते बच्ची के कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह चिल्लाने लगी. जब तक लोग वहां पहुंचे, बच्ची बुरी तरह झुलस चुकी थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई.
यह घटना पूरे इलाके में शोक की लहर छोड़ गई है और लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अलाव जलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है.
Also Read : पत्नी से झगड़ा के बाद गुस्साए पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों का गला रेता