बोकारो: बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल के ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में इनमोसा की बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार तथा संचालन शाखा सचिव सचिव जयराम सिंह ने किया. आयोजित बैठक में माइनिंग स्टाफ ने मुख्य रूप से माइंस में सुरक्षित प्रणाली को अपना कर बेहतर उत्पादन कर उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही एक मत से कहा कि प्रबंधन को भी माइनिंग स्टाफ की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा माइनिंग स्टाफ के प्रमोशन नीति में किए जा रहे बदलाव से माइनिंग स्टाफ में रोष उत्पन्न हो रहा है. इसके लिए जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है. मौके पर काफी संख्या मे लोग मौजूद थे

Share.
Exit mobile version