देवघर : जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के भिखना गांव में एक युवक ने चाकू मारकर अपने भाई की हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने आये अपने मां बाप को भी चाकू से घायल कर दिया। यह घटना बुधवार सुबह की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, भिखना गांव में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई 24 वर्षीय दिनेश पासवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक के पिता महेश्वर पासवान ने बताया कि उसके छोटे बेटे ज्योतिष पासवान को शराब की लत लगी हुई है।
इसके लिए वो हमेशा पैसे की मांग किया करता था। घर वालों ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो उसने ना सिर्फ अपने भाई की हत्या कर दी बल्कि अपने माता पिता की भी जान लेने की कोशिश की। इस घटना में घायल युवक के माता पिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुंडा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।