बोकारो : पेटरवार थाना क्षेत्र में एक बार फिर से सिस्टम के फेल होने का मामला सामने आया है, जहां हादसे में घायल बाइक-सवार पिता-पुत्र सड़क पर तड़पते रहे और पीसीआर वैन की पुलिस 20 मिनट तक एंबुलेंस आने का इंतजार करती रही. बाद में जब लोगों का गुस्सा फूटा तो पुलिस ने पीसीआर वैन से ही एक घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक खून काफी बह चुका था और हादसे में घायल पिता ने दम तोड़ दिया. घटना  पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनु बोकारो मुख्य नहर सड़क मार्ग के खेतको के पास की है. मृतक की पहचान नावाडीह थाना क्षेत्र के आरगामो पंचायत के जुनोडिह निवासी रामदास विश्वकर्मा 60 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, हादसे में घायल बेटे सुनील विश्वकर्मा को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, रामदास विश्वकर्मा अपने बेटे सुनील के साथ बाइक पर सवार होकर तेनुघाट स्थित न्यायालय  किसी कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनु बोकारो मुख्य नहर सड़क मार्ग के खेतको के समीप सब्जी लदे ऑटो के धक्के से दुर्घटना हो गई. इससे दोनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. घटना की सूचना पेटरवार थाना को दी गई, लगभग आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस की पीसीआर वैन भी लगभग 20 मिनट एंबुलेंस आने का इंतजार करती रह गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक घायल को निजी गाड़ी में डाला और पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया. इसके बाद पुलिस पीसीआर वैन में दूसरे घायल को लेकर ढोरी केंद्रीय अस्पताल बेरमो पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कहा-व्यक्ति का खून पहले ही काफी बह चुका है. इस तरह पिता ने जान गंवा दी. जबकि घायल बेटे को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया है.

Share.
Exit mobile version