नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में बदलाव किया गया है. चोट से जूझ रहे केएल राहुल आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही वॉशिंगटन सुंदर भी इस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि वॉशिंगटन सुंदर को तमिलनाडु की ओर से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है. रांची में हुए चौथे टेस्ट में नहीं खेलने वाले भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वहीं इसके अलावा किसी नए खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.
बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि केएल राहुल का धर्मशाला टेस्ट में खेलना उनके फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर करता था. लेकिन वह रिकवर नहीं कर पाए. इस वजह से धर्मशाला टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम केएल राहुल का खयाल रख रही है. बेहतर इलाज के लिए उन्हे लंदन भेजा गया है. बीसीसीआई के तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था. लेकिन 5वें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. बुमराह धर्मशाला में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.
धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटिदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.