Joharlive Team

दुमका । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि राज्य में आदिवासी भाषा और संस्कृति के संरक्षण के साथ ही इस समुदाय में उच्च शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए जनजातीय विश्वविद्यालय खोलने की पहल शीघ्र की जाएगी।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार उप राजधानी दुमका पहुंचे श्री सोरेन ने अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, नारी सशक्तिकरण पर विशेष कार्य किया जाएगा। सरकार बहुत जल्द इन सभी क्षेत्रों में कार्य करना प्रारंभ कर देगी। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से राज्य में जनजातीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग रखेंगे।

श्री सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार स्वच्छ और पारदर्शी शासन व्यवस्था देगी। भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पंचायत, प्रखंड, जिला से लेकर राज्य तक कहीं भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तीसरी आंख हर गतिविधि पर नजर रखेगी। भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को सरकार जेल का रास्ता दिखाएगी।

Share.
Exit mobile version