पाकुड़ : पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक बाईपास सड़क किनारे पिछले कुछ दिनों से धूल कण भरने की समस्या थी, जिससे राहगीरों को पैदल यात्रा करने में कठिनाई हो रही थी. इस समस्या को लेकर जोहार लाइव न्यूज चैनल ने खबर प्रकाशित की थी, जिसका असर दिखाई दिया.
आज, बुधवार 31 दिसंबर को नगर परिषद ने एक सप्ताह बाद सड़क की सफाई अभियान शुरू किया. सुबह 8 बजे से नगर परिषद के कर्मचारियों ने सड़क किनारे धूल कणों की सफाई शुरू की. अब यह सड़क राहगीरों के लिए सुरक्षित और आरामदायक हो गई हैं, जिससे लोग आसानी से पैदल यात्रा और शहर भ्रमण कर सकेंगे.
जोहार लाइव न्यूज चैनल ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद नगर परिषद ने तेजी से कार्रवाई की. शहरवासियों ने चैनल को धन्यवाद देते हुए बधाई दी हैं.
Also Read : भारतीय रेलवे ने रांची और हटिया से चलने वाली ट्रेनों के समय में किया बदलाव, देखें पूरी लिस्ट