रांची : राज्य सरकार अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का हेल्थ कार्ड बनायेगी. कक्षा 6 से ऊपर के छात्र-छात्राओं का स्वस्थ जांच कराया जाएगा और उसी आधार पर हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. ताकि,बच्चों में होने वाली बीमारी का पता लगाकर उसका बेहतर तरीके से उपचार कराया जा सके. इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत 18 वर्ष तक के बच्चों में चार प्रकार की बीमारियां डिफेक्ट एट बर्थ, डिफिशिएंसी डिजीज, डेवलपमेंट डिले, इंक्लूडिंग डिसेबिलिटी की जांच होगी व जांच के बाद बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि हेल्थ कार्ड के जरिए बच्चों का स्वास्थ्य जांच होगा. खासकर बच्चों में पल रही बीमारियों की जांच होगी. जैसे बच्चों में बालपन के साथ होने वाले विकासात्मक अवरोध, पोषण, बच्चों में दांत, हृदय और सांस संबंधी रोग की शुरू में पहचान की जाएगी. इससे शुरुआत में ही पता चलने पर उचित इलाज मिलेगा और किसी भी छोटी बीमारी का गंभीर होने के खतरा कम होगा.
शिक्षा सचिव ने बताया पहले बच्चों का स्वास्थ्य जांच होगा और उसके बाद बीमारियों की सूची बनाकर स्कूल स्तर पर एक हेल्थ डाटा कार्ड तैयार किया जाएगा. इसमें बच्चों के हेल्थ की सारी जानकारी होगी व इसे लेकर चलंत जांच दल का भी गठन किया गया है. उन्होंने बताया इसका सबसे अहम उद्देश्य है कि बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना.क्योंकि जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी पढ़ाई में भी मन लगा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जी ! और कितना धोखा दीजियेगा आदिवासियों को
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.