रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सरकारी स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किये गये कलाकृतियों को एक मंच प्रदान करते हुए तीन नवंबर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में बच्चों के बनाये गये उत्पादों की खरीदारी भी कर सकेंगे. यह प्रदर्शनी 5 नवंबर तक चलेगा.

तीन महीने से बच्चे कर रहे तैयारी

कार्यक्रम में अपनी कलात्मक सामग्रियों का प्रदर्शन करने के लिए बच्चे जुलाई महीने से ही तैयारी कर रहे हैं. बच्चों को सामग्री निर्माण के लिए सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी. इस कार्यक्रम में बिकने वाली सामग्रियों का पैसा डीबीटी के माध्यम से बच्चे के खाते में सीधा भेजा जायेगा. जिससे बच्चों के अंदर व्यावसायिक हुनर भी विकसित होगा.

ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में दी जायेगी जानकारी

इसमें भाग लेने वाले हुनरमंद प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के स्किल भी सिखाये जाएंगे. जिससे वे भविष्य में उत्पादों का ग्राहकों तक डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करते हुए व्यवसाय कर सके. कार्यक्रम के विजेता बच्चों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुरस्कृत करेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में शामिल हर प्रतिभागी बच्चो को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : प्रोन्नति नियमावली को लेकर राज्य के शिक्षकों में रोष, आंदोलन की तैयारी

 

Share.
Exit mobile version