सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ एवं ऐडेगा पंचायत के विभिन्न गांव में घूम घूम कर ग्रामीण कामगारों को भाजपा मंडल कोलेबिरा के शक्ति केंद्र लचरागढ़ संयोजक संजय मिश्रा एवं ऐडेगा पंचायत संयोजक राधे नायक के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई. संजय मिश्रा ने ग्रामीण को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे विश्वकर्मा योजना पूरे भारत में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जो निर्माण करता है जो कामगार है उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले तमाम कामगारों को इस योजना का लाभ लेनी चाहिए. जिसे हमारे ग्रामीण क्षेत्र के कामगारों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिले और रोजगार मिलने से दूसरे जगह पलायन करने में रोक लग सकेगी.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के कामगार पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 15 जनवरी तक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन दें. जिससे पीएम विश्वकर्मा योजना लाभ मिले. मौके पर भाजपा मंडल कोलेबिरा शक्ति केंद्र लचरागढ़ पंचायत संयोजक संजय मिश्रा, ऐडेगा पंचायत संयोजक राधे नायक, ऐडेगा पंचायत व लचरागढ़ पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Share.
Exit mobile version