सिमडेगा : बिरसा कौशल विकास योजना(जेएसडीएम) के तहत संचालित सिद्धी विनायक अकादमी में जिला कौशल समन्वयक सदस्य के द्वारा छात्र-छात्राओं को नौकरी,शोर्ट टाइम,ऑनलाइन कोर्स एवं सर्टिफिकेशन आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे. कौशल समन्वयक के अधिकारी ने बताया कि कोर्स कम्पलीट होने के बाद श्रम मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनियों में नौकरी के अवसर दिये जाते हैं. सिध्दी,विनायक अकादमी का मूल लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण चाहने वाले व्याक्ति को शामिल करना है. जिसमें झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
क्या है बिरसा कौशल विकास योजना (जेएसडीएम)
बिरसा कौशल विकास योजना की शुरूआत 2020 में हुई. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इसका विधिवत उद्घाटन किया था. बिरसा कौशल विकास मिशन आईटी,उधोग,कृषि,पशुपालन,व्यापार सहित विभिन्न क्षोत्रों में युवा व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करने पर केंद्रित है. कार्यक्रम युवाओं को भविष्य के रोजगार के लिए प्रभावी ढंग से तैयार करने के लिए प्रशिक्षण सत्र और नौकरी मेलों का आयोजन करता है. यह कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसर प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें: रोजगार पाकर खिल उठे चेहरे, CM को कहा-THANKS