मुंबई : आरबीआई ऑफिस में बम होने की सूचना से ऑफिस में हडकंप मच गया. दरअसल, बीते बुधवार को आरबीआई कार्यालय और दो प्रमुख बैंकों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई. यह खबर आग की तरह आसपास फैल गई. धमकी भरे ईमेल में आतंकवादी संगठन ‘खिलाफत इंडिया’ ने कई जगहों पर बम रखने की बात बताई. उसमें आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत कुछ और अन्य जगह शामिल हैं.
ईमेल के माध्यम से आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को इस्तीफा देने की मांग की गई है. इस मामले में पुलिस ने टीम बनाकर संदिग्ध जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी, मगर छापेमारी में पुलिस के खोजी दस्ते को कुछ नहीं मिला. फिलहाल, खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई दी गई है और अलर्ट जारी कर दिया गया है.