नई दिल्ली: दिवाली के त्योहार पर देश की जनता को महंगाई का नया डोज मिला है. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, ये दाम करीब 62 रुपये तक बढ़ाए गए हैं, और नए रेट आज से लागू हो गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में 19 किग्रा. के सिलेंडर के दाम 1802 रुपये हो गए हैं, जबकि पहले यह 1740 रुपये में उपलब्ध था. मायानगरी मुंबई में इसी सिलेंडर की कीमत 1754 रुपये है, जो पहले 1692.50 रुपये थी. कोलकाता में नए रेट 1911.50 रुपये हो गए हैं, जबकि पहले यह 1850.50 रुपये में बिक रहा था. चेन्नई में दाम बढ़कर 1964 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1903 रुपये था.
हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14 किग्रा. वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 802.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, और चेन्नई में 818.50 रुपये में उपलब्ध है. केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये तय की है. अगस्त में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की थी. दिवाली के त्योहार को देखते हुए कुछ राज्यों ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी की थी.
सितंबर महीने में कमर्शियल गैस के दाम दिल्ली में 1691 रुपये, कोलकाता में 1802 रुपये, मुंबई में 1644 रुपये, और चेन्नई में 1855 रुपये थे. अगस्त में यही सिलेंडर दिल्ली में 1652.50 रुपये, कोलकाता में 1764.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये, और चेन्नई में 1817 रुपये में उपलब्ध था.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.