बोकारो: जिला के बेरमो में कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस ढ़ोरी 5 नंबर धौडा़ स्थित राकोमयू यूनियन कार्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. राकोमयू के सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन और देश की सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. देश में केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई में बेहताशा वृद्धि कर कमर तोड़ने का काम किया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय यात्रा के माध्यम से देश में प्रेम, भाईचारा, सद्भावना का संदेश देने के साथ यह यात्रा देश की एक नई दिशा और दशा तय करेगी. वहीं इंटक के वरीय नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ देश की सर्वांगीण विकास में कांग्रेस पार्टी की उल्लेखनीय योगदान रहा है. भारतीय इतिहास में देश को आजादी दिलाने से लेकर कोयला उद्योग, डीवीसी और बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पंचायती राज समेत अनगिनत महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को सशक्त व मजबूत बनाने का काम किया. केंद्र की गलत नीतियों एवं महंगाई-बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
विधायक ने जरूरतमंद लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश सशक्त और मजबूत करने का काम किया. कांग्रेस के नेतृत्व में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के कृतित्व व व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेने की दरकार है. राकोमयू के ढ़ोरी क्षेत्र के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह और एरिया सचिव शिवनंदन चौहान ने कांग्रेस की उपलब्धियों गिनाते हुए पार्टी के विचारधाराओं से चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में संगठन को बेरमो में सबसे ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर बॉयज क्लब पांच नंबर ढोरी को फुटबॉल, वॉलीबॉल और कैरम बोर्ड का सेट प्रदान किया गया. साथ ही कांग्रेस के 139 वां स्थापना दिवस पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के द्वारा करगली और बेरमो स्टेशन के पास गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: कतर कोर्ट ने लगाई 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर रोक, भारत की कूटनीति सफल