बक्सर : बिहार के बक्सर जिले से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है. जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव में सोमवार की सुबह एक दुधमुंहे बच्चे की आग में झुलसकर मौत हो गई. यह हादसा महादलित टोला के एक परिवार में हुआ, जिससे गांव में मातम का माहौल है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मुटन राम उर्फ सीता राम नामक व्यक्ति सोमवार की सुबह मजदूरी के लिए घर से बाहर गया था. इस दौरान उसकी पत्नी कंचन देवी अपने चार माह के बच्चे को कमरे में सुलाकर आंगन में खाना पकाने में व्यस्त हो गई. उसी समय, कमरे में शॉर्ट सर्किट से अचानक चिंगारी निकली, जो देखते ही देखते आग का रूप ले ली. आग की चपेट में आकर नवजात बच्चा झुलस गया, और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके अलावा, कमरे में रखे लाखों रुपए के सामान भी जलकर खाक हो गए. जब तक कंचन देवी कुछ समझ पाती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

पूरे गांव में मातम का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है और इस हादसे में उनका भारी नुकसान हुआ है. इस परिवार के लिए यह त्रासदी किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा परिवार की मदद की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.

Also Read: बर्थडे पार्टी के बाद बाइक रेस ने ली तीन दोस्तों की जान, दो गंभीर रूप से घायल

Share.
Exit mobile version