INDvsSA 4th T20I : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मुकाबले में 135 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की. जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धुआंधार शतकीय पारियों के दम पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 148 रन पर सिमट गई, और भारत को एक ऐतिहासिक जीत मिली.
यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत थी. इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले साल न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था, जबकि 2018 में आयरलैंड को 143 रन से मात दी थी. अब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से हराकर अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना लिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह 31वीं जीत थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम के खिलाफ 17 बार जीत हासिल की थी. वहीं, रनों के हिसाब से यह दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में उन्हें 111 रन से हराया था.
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पावरप्ले में ही चार विकेट खो दिए थे. ट्रिस्टन स्टब्स (43 रन) और डेविड मिलर (36 रन) ने थोड़ी देर के लिए स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन जब ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम संघर्ष करने में नाकाम रही. सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. मार्को यानसेन ने 12 गेंदों पर 29 रन बनाए, लेकिन यह अकेला प्रयास भी काम नहीं आया.
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके. हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई को भी एक-एक विकेट मिला.
भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही. पहले विकेट के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने 73 रन जोड़े, जिसके बाद सैमला ने अभिषेक को आउट किया. इसके बाद तिलक वर्मा ने संजू के साथ मिलकर 210* रन की साझेदारी की, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक बन गई. संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे, जबकि तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 120 रन ठोके, जिसमें नौ चौके और दस छक्के शामिल थे. तिलक का स्ट्राइक रेट 255.31 का था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए, और सीरीज में यह दोनों का दूसरा शतक था. इस तरह से भारत ने एक शानदार जीत के साथ न केवल सीरीज 3-1 से जीती, बल्कि टी20 इतिहास में अपनी बड़ी जीत की गाथा भी लिखी.
Also Read: संजू सैमसन के छक्के से महिला फैन को लगी चोट, चेहरा हुआ लाल, नहीं रुक रहे थे आंसू, विडियो वायरल
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.