INDvsNZ 1st Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन (16 अक्टूबर) बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में दूसरे दिन मुकाबला शुरू हुआ. मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला बिल्कुल सटीक नहीं बैठा.

मैट हेनरी ने झटके 5 विकेट

मुकाबले में भारतीय टीम कीवी तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. कीवी तेज गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशन का जमकर फायदा उठाया और भारत की पहली पारी को सिर्फ 46 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. वहीं पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. ऋषभ ने 20 और यशस्वी ने 13 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं विलियम ओरोर्के ने चार और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 82 रन पर एक विकेट है. कप्तान टॉम लेथम 15 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वह कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वहीं, क्रीच पर डेवन कॉन्वे 61 रन व विलियंग 5 रन के स्कोर के साथ बैटिंग कर रहे हैं.

Also Read: सीबीआई ने शुरू की कोयला घोटाले की जांच, थाना प्रभारियों को डिटेल देने का निर्देश

Share.
Exit mobile version