नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार रंगभेद का साक्षी बनेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा.
कप्तानी और डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि बांग्लादेश का नेतृत्व नजमुल हुसैन शांतो करेंगे. इस मैच में मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा अपने T20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करेंगे.
- मयंक यादव: IPL 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हुए, हालांकि चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ा था.
- नीतीश कुमार रेड्डी: सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया.
- हर्षित राणा: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
प्लेइंग XI की संभावित सूची
पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
पहले टी20 में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब.
सीरीज का कार्यक्रम
- पहला T20: ग्वालियर, 6 अक्टूबर
- दूसरा T20: दिल्ली, 9 अक्टूबर
- तीसरा T20: हैदराबाद, 12 अक्टूबर
(सभी मैच शाम 7 बजे शुरू होंगे)
इस सीरीज के माध्यम से युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन अवसर है. सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के कारण नया चेहरा चमकने का मौका पाएगा.
Also Read: Rain Alert : दुर्गा पूजा में होगी भारी बारिश, IMD ने किया अलर्ट, जानें 11 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम