INDvsAUS Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मेलबर्न टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. एक ओर जहां भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के टेलएंडर्स सिरदर्द बन गए हैं. चौथे दिन 29 दिसंबर का खेल खत्म होने पर नाथन लॉयन 40 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 228 रन
चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त बना ली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. कंगारु टीम को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके दम पर उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है. नाथन लॉयन 40 रन और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.
नाथन लॉयन व स्कॉट बौलेंड की अर्द्धशतकीय साझेदारी
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. फिर 91 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुकाबले में वापस लेकर आए. अंत में नाथन लॉयन ने स्कॉट बौलेंड के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 55 रन जोड़ दिए और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया.
बुमराह को 4 तो सिराज को मिले 3 विकेट
इधर, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्हें सिराज का साथ मिला, जिन्होंने 22 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट अपने नाम किया.
Also Read: ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर को लेकर फैन का खौफनाक पत्र, राम चरण से जल्द अपडेट की मांग