नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के बाहर एक अजीबोगरीब घटना घटी, जहां खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई.
विक्टोरिया पुलिस ने संभाला मोर्चा
खालिस्तानी समर्थक एक दर्जन झंडे लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, जिसका भारतीय समर्थकों ने जोरदार तरीके से विरोध किया. भारतीय फैंस ने ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे लगाकर खालिस्तानी समर्थकों को चुप करा दिया. दोनों समूहों के बीच तकरार के बाद विक्टोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और खालिस्तानी समर्थकों को वहां से हटा दिया.
वीडियो वायरल
यह घटना उस समय हुई, जब भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में शुरू हुआ. हालांकि, खालिस्तानी समर्थक इस मैच का टिकट नहीं रखते थे और केवल हंगामा मचाने के लिए वहां पहुंचे थे. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. घटना को पुलिस ने जल्दी नियंत्रित कर लिया, और मैच की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के जारी रही.
Also Read: आईईडी नहीं भरठुआ बंदूक से चली गोली के कारण घायल हुई बच्ची, रिम्स में चल रहा इलाज