IND vs ZIM: भारत ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के दम पर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 5 विकेट शेष रहते 26वें ओवर में हासिल कर लिया।इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया। ये जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की सातवीं सीरीज जीत है।
इस मैच में 162 के टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव नजर आया। पिछले मैच में नाबाद 192 रन की साझेदारी करने वाली शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी को बदल दिया गया। दिल को पीछे धकेलकर धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए खुद कप्तान केएल राहुल क्रीज पर आए। वे सिर्फ एक रन ही बना सके।