इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लगातार 7वीं बार स्वच्छता में नम्बर वन शहर बना है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्वच्छता का अवार्ड दिया. इसके अलावा मध्यप्रदेश के 6 शहरों को भी अवर्ड मिला है. इस घोषणा के साथ ही इंदौर सहित मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल है.
मुख्यमंत्री बोले- 7वें आसमान पर अपना इंदौर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इंदौर सहित प्रदेशवासियों को इस सम्मान के लिए बधाई दी है. यादव ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि “स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर” इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है. स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है.
इंदौर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि दूसरे शहर जब किसी बात को करने का सोचते हैं, इंदौर उसे कर चुका होता है. आज जब देश के दूसरे शहर स्वच्छता का महत्व समझकर इसे अपनाने के बारे में विचार कर रहे हैं, हम स्वच्छता का सातवां आसमान छू चुके हैं. स्वच्छता को लेकर कहा जाता है कि यहां के लोगों की सिर्फ आदत नहीं, बल्कि त्योहार और संस्कार है.
इसे भी पढ़ें: बरहेट में तीन ठिकानों पर CBI की छापेमारी, अवैध खनन से जुड़ा है मामला