JoharLive Desk
वाशिंगटन : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर बातचीत पूरी गति के साथ आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की इसका जल्द ही नतीजा सामने आ जाएगा। आईएमएफ मुख्यालय में सीतारमण और अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन नुचिन के बीच व्यापार सौदे को लेकर बातचीत चल रही है। नुचिन अगले महीने भारत यात्रा पर आने वाले हैं।
सीतारमण ने कहा, ‘मैंने सचिव नुचिन के साथ मोटे तौर पर व्यापार का उल्लेख किया है। मगर इसपर वह वाणिज्य मंत्री और रॉबर्ट लाइटहाइजर (अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि) मिलकर काम कर रहे हैं। मेरे इनपुट्स के अनुसार बातचीत पूरी गति से चल रही है और इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों पक्षों के बीच जल्द ही डील पर सहमति बन जाएगी।’ एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत होनी ही थी।
वित्त मंत्री का कहना है कि जो अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने पसंदीदा निवेश वाले देश के तौर पर भारत आएंगी उनके लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत के नेता अपने कारोबार को चीन से बाहर ले जाने पर विचार कर रहे हैं। वह भारत को अपने लिए उपयुक्त मान रही हैं।
उन्होंने कहा कि इसलिए यह जरूरी है कि सरकार बहुत से उद्योगपतियों के साथ मुलाकात करें और उन्हें भारत आने का न्योता दें। सीतारमण ने कहा, ‘मैं वापस जाकर उन बहुराष्ट्रीय कंपनियों की पहचान करुंगी और अमेरिकी, यूरोपियन या ब्रिटिश मूल के उद्योगपति जो चीन से बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए डिजायन बनाउंगी। मैं उनके लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करुंगी और उन्हें भारत में निवेश करने के लिए कहूंगी। उन्हें बताउंगी कि आखिर क्यों भारत उनके लिए उपयुक्त स्थान है।