सांबा। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने घुसपैठिये को ढेर कर दिया है। बीएसएफ जवानों की चेतावनी के बावजूद वह भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहा था।
जानकारी के अनुसार गत देर रात घुसपैठिये ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। सीमा पर सतर्क जवानों ने उसे ललकारते हुए वापस जाने को कहा लेकिन घुसपैठिया लगातार भारतीय सीमा की ओर दाखिल होने का प्रयास कर रहा था, जिसके चलते जवानों ने उसे ढेर कर दिया। बीएसएफ अब इलाके में तलाशी अभियान चलाएगी।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ड्रोन ड्रॉपिंग से नशीले पदार्थ और हथियारों की खेप भारत सीमा में भेजने का प्रयास करता रहा है। ऐसे कई प्रयासों को सुरक्षाबलों ने विफल भी किया है।