पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में आज सुबह स्टोन माइंस पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. अपराधियों ने माइंस को निशाना बनाते हुए सात राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि, चांदो पिकेट पर तैनात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से चार हथियार बरामद किए हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और एटीएस की टीम भी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. बता दें कि इससे पहले, रांची और ओरमांझी में भी इन अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं.