नई दिल्ली : ठंड और घने कोहरे ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसका असर रेलवे व हवाई यात्रा पर पड़ा है. शनिवार को घने कोहरे के कारण इंडिगो की मुंबई से गुवाहाटी जा रही एक फ्लाइट को बांग्लादेश के ढाका की ओर डायवर्ट किया गया. गुवाहाटी एयरपोर्ट के आसपास कोहरा इतना घना था कि पायलट को आसपास लैंडिंग के लिए पट्टी भी नहीं दिखी. ऐसे में इंडिगो के विमान को ढाका में लैंड कराया गया.
बताया जा रहा है कि पहले घने कोहरे की वजह से पायलट विमान को कोलकाता ले जाने वाले थे. लेकिन वहां भी खराब मौसम की वजह से इसे भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट कर दिया गया. लेकिन भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर रनवे बंद था. बाद में कैप्टन ने ढाका एयरपोर्ट से संपर्क किया और फ्लाइट को लैंड कराया.
मुंबई यूथ कांग्रेस के नेता ने किया पोस्ट
एक्स पर एक पोस्ट में मुंबई यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सूरज सिंह ठाकुर ने इस घटना को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, “मैंने इंडिगो की मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट 6ई 5319 में सफर किया. लेकिन घने कोहरे की वजह से फ्लाइट गुवाहाटी में लैंड नहीं कर सकी, बल्कि इसे ढाका डायवर्ट किया गया.” ठाकुर ने कहा कि फिलहाल फ्लाइट के सभी पैसेंजर बिना पासपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट के अंदर ही बिठाया गया है. मैं नौ घंटे से विमान में ही हूं. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर के इंफाल जाने वाला था. अब देखते हैं कि कब गुवाहाटी पहुंचते हैं और फिर वहां से इंफाल की फ्लाइट मिलती है.
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो की ओर से जारी बयान के मुताबिक, परिचालन कार्यों के चलते फ्लाइट को ढाका से गुवाहाटी वापस लाने के लिए नए क्रू को तैनात किया गया. इस दौरान यात्रियों को समय-समय पर अपडेट दिए गए और उन्हें खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई गई.
इसे भी पढ़ें: WEEKEND पर CHILLकराने के MOOD में दिल्ली का मौसम, आज का दिन सबसे ठंडा