नई दिल्ली : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. इसी बीच इंडिगो आज (यानी 15 जनवरी) से मुंबई से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है. फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे मुंबई से उड़ान भरेगी और दोपहर 2:45 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट दोपहर 3:15 बजे अयोध्या से रवाना होगी और शाम 5:40 बजे मुंबई पहुंचेगी.
बता दें कि इससे पहले इंडिगो ने दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा का ऐलान किया था. 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू के बाद इंडिगो ने 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की थी. इंडिगो की अहमदाबाद-अयोध्या रूट की फ्लाइट भी शुरू हो चुकी है. अब 15 जनवरी से मुंबई से अयोध्या रूट के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पड़ोसी मुल्क में महंगाई की मार, लाहौर में 400 रुपये दर्जन मिल रहे अंडे तो प्याज 250 के पार